28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग़…पत्नी को भगा ले जाने का आरोपी है कमल रजवार

हेडलाइन…अब पति को फोन पर धमकी मोहम्मदगंज (पलामू). मोहम्मदगंज के वार्ड नंबर-11 की वार्ड सदस्य विंदा देवी को भगाने का आरोपी कमल रजवार द्वारा विंदा देवी के पति उपेंद्र रजवार को फोन पर धमकी दी जा रही है. इस संबंध में उपेंद्र रजवार ने बताया कि उन्हें अलग-अलग नंबरों से कमल रजवार धमकी दे रहा […]

हेडलाइन…अब पति को फोन पर धमकी मोहम्मदगंज (पलामू). मोहम्मदगंज के वार्ड नंबर-11 की वार्ड सदस्य विंदा देवी को भगाने का आरोपी कमल रजवार द्वारा विंदा देवी के पति उपेंद्र रजवार को फोन पर धमकी दी जा रही है. इस संबंध में उपेंद्र रजवार ने बताया कि उन्हें अलग-अलग नंबरों से कमल रजवार धमकी दे रहा है. इस संबंध में उसने पुलिस से भी शिकायत की, पर प्रतिफल नहीं निकला. आरोप के अनुसार कमल उसकी पत्नी को लेकर इन दिनों गुजरात के सूरत स्थित मोरा नामक स्थान पर रिलायंस कंपनी में मजदूरी करता है. वह पूर्व से शादीशुदा है. उसकी शादी कांडी थाना क्षेत्र के घोड़दाग गांव की गुडि़या देवी से दो साल पूर्व हो चुकी है. वह पांडु थाना क्षेत्र के सेकडीहा का रहनेवाला है. आरोप के अनुसार कमल रजवार उसकी पत्नी को 18 अगस्त 2014 को भगा कर ले गया है. मामले का परिवाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में 17-09-2014 को दर्ज कराया गया है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आरोप के अनुसार उपेंद्र रजवार के पास से उसकी पत्नी 40 हजार रुपये का आभूषण, कपड़ा व 10 हजार रुपये का एसबीआइ का फिक्स डिपोजिट का कागजात भी ले गयी है. उपेंद्र को 25 अगस्त को मोबाइल नंबर 704175815 से धमकी मिली है. इसकी खबर अखबार में छपने के बाद पुन: उसे कई बार देख लेने की धमकी दी गयी. उपेंद्र के तीन मासूम बच्चे अपनी मां की ममता के लिए तरस रहे हैं.२

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें