Advertisement
माओवादियों के नाम पर 15 लाख की लूट
छतरपुर (पलामू) : रूदुआडीह गांव के सोडियाडीह में रविवार की रात माओवादियों के नाम पर 15 लाख की संपत्ति की लूट हुई. यह गांव एनएच-98 पर बांकी नदी तट के समीप है. 15 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने एसडीओ के गार्ड लक्ष्मण यादव, प्रभु यादव, सीता यादव, बैजनाथ यादव समेत सात घरों में तीन […]
छतरपुर (पलामू) : रूदुआडीह गांव के सोडियाडीह में रविवार की रात माओवादियों के नाम पर 15 लाख की संपत्ति की लूट हुई. यह गांव एनएच-98 पर बांकी नदी तट के समीप है.
15 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने एसडीओ के गार्ड लक्ष्मण यादव, प्रभु यादव, सीता यादव, बैजनाथ यादव समेत सात घरों में तीन घंटे तक लूटपाट की. इन घरों से जेवर, कपड़े व नकदी लेकर चलते बने. थाना प्रभारी रामचंद्र महतो ने बताया कि घटना को अंजाम देनेवाले माओवादी थे या अपराधी, इसकी छानबीन की जा रही है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया गया है.
कब्जे में कर दरवाजा खुलवाया: घटना के संबंध में प्रभु यादव ने बताया : रात में खाना खाने के बाद मैं घर से बाहर निकला था. 14 -15 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने मुङो अपने कब्जे में ले लिया. अपने को माओवादी बताया.
और पानी पीने के लिए दरवाजा खुलवाने को कहा. जैसे ही दरवाजा खुला, दो अपराधियों ने पिस्तौल सटा दी. घर के अन्य सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया. फिर बक्से का ताला तोड़ कर जेवरात, कपड़े, कंबल व 23 हजार नकद लूट लिये.
बाइक की चाबी नहीं देने पर मेरे पुत्र मनोज यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया. अपराधियों ने बांकी नदी पुल का काम कर रहे लोगों से भी मारपीट की. 10 हजार नकद, चार मोबाइल, कंबल आदि लूट लिये. वहीं बगल में एसडीओ के गार्ड लक्ष्मण यादव के घर से भी बेटी की शादी के लिए रखे करीब 40 हजार नकद व लाखों रुपये के गहने लूट लिये. सीता यादव, बैजनाथ यादव, रामजी यादव, सुदेश्वर यादव, कामेश्वर यादव के घरों में भी अपराधियों ने लाखों की संपत्ति लूट ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement