पोलपोल(पलामू). स्वयंसेवी संस्था बिहार प्रदेश युवा परिषद ने पोलपोल स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय परिसर में बाल विवाह पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में संस्था के महासचिव अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बाल विवाह समाज के लिए कलंक है. कंप्यूटर युग में लोग पहुंच गये हैं, लेकिन आज भी ग्रामीण इलाके में बाल-विवाह की प्रथा मौजूद है. बाल विवाह को रोकने के लिए सबको आगे बढ़ कर काम करने की जरूरत है. संस्था का प्रयास है कि इस तरह के कार्यशाला के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक कर बाल विवाह पर रोक लगायी जा सके. उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड के पांच पंचायत के 20 गांवों में संस्था ने जागरूकता अभियान चला कर लोगों को बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. लोगों को बाल विवाह से होने वाले नुकसान की भी जानकारी दी जायेगी. संस्था के परियोजना समन्वयक विकास कुमार गुप्ता ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम संस्था व लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान के सहयोग से संचालित किया जा रहा है. मौके पर अवधेशनंदन, प्रो युगलकिशोर पांडेय, मदन तिवारी, एमजेड खान, भीम चंद्रवंशी, राजेश प्रसाद, देवलक्ष्मी देवी, विमला देवी, गणेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन भागीरथी दुबे ने किया.
BREAKING NEWS
बाल विवाह समाज के लिए कलंक : अजय
पोलपोल(पलामू). स्वयंसेवी संस्था बिहार प्रदेश युवा परिषद ने पोलपोल स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय परिसर में बाल विवाह पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में संस्था के महासचिव अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बाल विवाह समाज के लिए कलंक है. कंप्यूटर युग में लोग पहुंच गये हैं, लेकिन आज भी ग्रामीण इलाके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement