फोटो-नेट से 2468 विद्यार्थी, कमरे सिर्फ पांच प्रतिनिधि, हरिहरगंज : पलामू.एकीकृत बिहार का गौरव रहा हरिहरगंज सीता +2 उच्च विद्यालय वर्तमान समय में मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. वर्ग नौ व 10 में 1700 विद्यार्थी नामांकित हैं. इंटर के 768 विद्यार्थी हैं. 2468 विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए सिर्फ पांच कमरे हैं. जबकि 40 कमरों की आवश्यकता है. विद्यालय की लाइब्रेरी नहीं है, शौचालय तो है ही नहीं. 1986 में इस विद्यालय को +2 का दर्जा दिया गया था. दर्जा मिलने के बाद उम्मीद जतायी गयी थी, यहां सुविधाओं को बढ़ाया जायेगा. लेकिन समय बितने के साथ-साथ सुविधा बढ़ने की बजाय घट गयी. विद्यालय के कई कमरे क्षतिग्रस्त हो गये हैं. विद्यालय में छह शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि इस विद्यालय में 13 पद रिक्त हैं. शिक्षक व विद्यालय भवन के अभाव के कारण दिनों-दिन इस विद्यालय की स्थिति बिगड़ती जा रही है. प्रमुख कृष्णा प्रसाद, समाजसेवी अरुणंजय ठाकुर, बलु बलराम, सत्येंद्र मेहता, मनीष सिंह, उदय सिंह सहित कई लोगों ने बताया कि हरिहरगंज का यह विद्यालय अपने जमाने में हर क्षेत्र में अव्वल था, लेकिन आज इसकी स्थिति बदहाल हो गयी है. इसके लिए जनप्रतिनिधि व प्रशासन पूरी तरह जिम्मेवार हैं.20 लाख रुपये हैं समिति के खाते मेंविद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार ने बताया कि विद्यालय विकास फंड की 20 लाख की राशि खाते में पड़ी है. डीइओ की अनुमति मिलने के बाद इस खाते की राशि से विद्यालय के भवन का जीर्णोद्धार सहित कई काम कराये जा सकते हैं. हालांकि कम संसाधन में भी शिक्षा में गुणवत्ता लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
ओके….सीता +2 उच्च विद्यालय में सुविधाओं का अभाव
फोटो-नेट से 2468 विद्यार्थी, कमरे सिर्फ पांच प्रतिनिधि, हरिहरगंज : पलामू.एकीकृत बिहार का गौरव रहा हरिहरगंज सीता +2 उच्च विद्यालय वर्तमान समय में मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. वर्ग नौ व 10 में 1700 विद्यार्थी नामांकित हैं. इंटर के 768 विद्यार्थी हैं. 2468 विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए सिर्फ पांच कमरे हैं. जबकि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement