28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व एरिया कमांडर पर चली गोली, घायल

मेदिनीनगर :शुक्रवार को शहर के कॉओपरेटिव चौक पर पूर्व एरिया कमांडर राजेंद्र सिंह खरवार उर्फ विश्वनाथ सिंह पर गोली चली. गोली खरवार के गर्दन में लगी है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया है. गोली चालन की घटना दोपहर करीब […]

मेदिनीनगर :शुक्रवार को शहर के कॉओपरेटिव चौक पर पूर्व एरिया कमांडर राजेंद्र सिंह खरवार उर्फ विश्वनाथ सिंह पर गोली चली. गोली खरवार के गर्दन में लगी है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया है. गोली चालन की घटना दोपहर करीब दो बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह खरवार गढ़वा के रमकंडा थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव का रहने वाला है.
शुक्रवार को वह न्यायालय में हाजिरी लगाने आया था. हाजिरी लगा कर वह स्टेशन की तरफ जा रहा था, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उसे लक्ष्य कर गोली चलायी और उसके बाद फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और खरवार को सदर अस्पताल लाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी व्यास राम का कहना है कि पूर्व की रंजिश के कारण यह घटना हुई है. राजेंद्र सिंह खरवार ने पुलिस को बताया कि वह 2008 तक माओवादियों के साथ जुड़ा हुआ था, उसे एरिया कमांडर का दायित्व मिला था. लेकिन वह संगठन से अलग हो चुका है.
संगठन से निकलने के बाद विकास साव के साथ उसका विवाद चल रहा है. अब विकास साव भी संगठन में नहीं है, लेकिन संगठन में रहते हुए उसने 2008 में उसके पिता की हत्या करायी थी. अभी भी विवाद चल रहा है. खरवार ने पुलिस को बताया कि आज की घटना में विकास साव नहीं था, लेकिन उसने ही इस घटना को अंजाम देने के लिए शूटर को भेजा था. पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि राजेंद्र सिंह खरवार संगठन से लगभग छह लाख रुपये लेकर भागा था. विकास साव और खरवार के बीच दुश्मनी का कारण भी पैसा ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें