जांच में हुई पुष्टिचैनपुर(पलामू). मनरेगा के लोकपाल डॉ मुरारी झा ने चैनपुर बीडीओ व मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के खिलाफ मनरेगा अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई की अनुशंसा की है. लोकपाल डॉ झा ने चैनपुर के नेउरा पंचायत के दो योजनाओं की जांच की थी. यह योजना इदरीस मियां के घर से नया बांध तक मिट्टी मोरम पथ निर्माण और दूसरा मेन रोड से नरेश भुइयां के घर होते हुए डैम तक मिट्टी मोरम पथ निर्माण की है. इसमें लोकपाल को यह शिकायत प्राप्त हुई थी कि मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया है. सामाजिक अंकेक्षण के दौरान 22 अक्तूबर को लोकपाल ने चैनपुर के बीडीओ को अविलंब मजदूरी भुगतान करने को कहा था, लेकिन तत्कालीन बीडीओ ने इस आदेश के आलोक में अपेक्षित कार्रवाई नहीं की. रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई 2014 तक मजदूरों ने काम किया था, पर मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया. रोजगार के अभाव में मजदूरों का पलायन हो गया. जांच के दौरान मनरेगा लोकपाल ने पाया कि योजना स्थल पर कार्य बंद था. योजना अपूर्ण है. योजना स्थल पर किसी प्रकार का बोर्ड नहीं लगा है. जांच के प्रथम दृष्टया में चैनपुर बीडीओ व बीपीओ दोषी प्रतीत होते हैं. इसलिए मनरेगा अधिनियम के प्रावधानों के तहत दोनों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. इसकी जानकारी मनरेगा आयुक्त व ग्रामीण विकास विभाग को भी दी गयी है. जांच के दौरान नेउरा के अख्तर अंसारी, सकीना बीबी, इदरीस अंसारी, शमीम अंसारी, मंजर हुसैन, वहीदन बीबी, रामकुमार प्रसाद आदि थे.
BREAKING NEWS
चैनपुर बीडीओ व बीपीओ पर कार्रवाई की अनुशंसा
जांच में हुई पुष्टिचैनपुर(पलामू). मनरेगा के लोकपाल डॉ मुरारी झा ने चैनपुर बीडीओ व मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के खिलाफ मनरेगा अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई की अनुशंसा की है. लोकपाल डॉ झा ने चैनपुर के नेउरा पंचायत के दो योजनाओं की जांच की थी. यह योजना इदरीस मियां के घर से नया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement