पांकी(पलामू). पांकी-बालूमाथ मार्ग पर कारीमाटी घाटी में सोमवार की सुबह अपराधियों ने व्यवसायियों के साथ लूटपाट की. जानकारी के अनुसार सब्जी व्यवसायी सिमरिया व बालूमाथ से सब्जी लेकर सुबह करीब चार बजे लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाये अपराधियों ने सब्जी विक्रेताओं को अपना निशाना बनाया और उनलोगों के पास से हजारों की लूट की.
यद्यपि इस मामले की प्राथमिकी पांकी थाना में दर्ज नहीं की गयी है. सब्जी विक्रेता लूट की शिकार होने के बाद सगालिम व अन्य गांव चले गये. मालूम हो कि पांकी-बालूमाथ मार्ग पर कारीमाटी के पास आये दिन लूट की घटना होती है, जिससे इस मार्ग पर चलने वाले लोगों में काफी दहशत है.
कहा जाता है कि सोमवार को करीब एक घंटे तक अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. इलाका संवेदनशील होने के कारण सूचना मिलने के बाद भी पुलिस वास्तविक स्थिति का पता लगाती है. क्योंकि कई बार लूट की खबर पाकर वहां जा रही पुलिस को नक्सलियों ने भी निशाना बनाया है.