मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग कॉलोनी निवासी कृष्णमुरारी सिंह अपनी नौकरानी को घर में बंद कर फरार हो गया था. जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी व्यास राम के नेतृत्व में पुलिस हाउसिंग कॉलोनी पहुंची व नौकरानी को मुक्त कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त महिला कृष्णमुरारी सिंह के घर में डेढ़ वर्ष से नौकरानी के रूप में काम करती है.
महिला का आरोप है कि कृष्णमुरारी सिंह उसके साथ अश्लील हरकत करता था. तीन दिन पहले कृष्णमुरारी सिंह महिला व उसकी पुत्री को घर में बंद कर बाहर से ताला लगा कर कहीं चला गया था. आरोप है कि वह महिला का यौन शोषण भी करता था. पुलिस का कहना है कि पूर्व में भी इस तरह का मामला सामने आया था.
जिसके बाद मामले की जांच की गयी थी, लेकिन महिला ने उस समय कोई शिकायत नहीं की थी. इस कारण मामला दर्ज नहीं हो सका था. जिस महिला को बंधक बना कर रखा गया था, वह लातेहार के मनिका की रहनेवाली है. उसके पति की मौत हो चुकी है. वह मेदिनीनगर में काम की तलाश में आयी थी. इसी दौरान कृष्णमुरारी सिंह काम देने के बहाने उसे अपने घर ले गया था और नौकरानी के रूप में काम कराता था. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी फरार है.