मेदिनीनगर. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने लातेहार के जिला शिक्षा अधीक्षक पुरुषोत्तम रामाकांत पांडेय के खिलाफ भयादोहन करने का आरोप लगाया है. संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष श्यामबिहारी दुबे, प्रधान सचिव नागेश्वर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष भृगुनाथ चौधरी, अंकेक्षक राजेश्वर प्रसाद सिन्हा व कार्यकारिणी सदस्य राजेश्वर प्रसाद सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि डीएसइ प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों का भयादोहन कर रहे हैं.
शिक्षकों का सामूहिक कार्य का संपादन डीएसइ नहीं कर रहे हैं. डीएसइ के इस रवैये से जिले के शिक्षकों में रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के खिलाफ झूठा आरोप लगा कर लूट की संस्कृति विकसित की जा रही है. इस मामले को लेकर संघ का प्रतिनिधिमंडल छह दिसंबर को लातेहार उपायुक्त से मिलेगा. उपायुक्त को डीएसइ श्री पांडेय के कार्यकलाप से अवगत कराया जायेगा. उपायुक्त द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी, तो संघ चरणबद्ध आंदोलन चलाने को विवश होगा.