मेदिनीनगर. झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सौजन्य से फर्ज ट्रस्ट ने रैली व कार्यशाला का आयोजन किया गया. ट्रस्ट द्वारा परिलक्षित हस्तक्षेप परियोजना के तहत एचआइवी एड्स नियंत्रण के लिए विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम किया गया. सिविल सर्जन कार्यालय परिसर से रैली निकाली गयी.
सीएस डॉ विजय कुमार सिंह व अन्य चिकित्सकों ने हरी झंडी दिखा कर रैली रवाना किया. रैली में महिला समाख्या सोसाइटी, साथी व आइसीटीसी, एएनएम, सहिया व एचआरजी शामिल थे. रैली में शामिल लोग एड्स जागरूकता से संबंधित नारे लगा रहे थे. इसके बाद सीएस कार्यालय के सभागार में फर्ज ट्रस्ट व जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला हुआ.
इसकी अध्यक्षता आइसीटीसी के नोडल पदाधिकारी डा जॉनएफ केनेडी ने की. संचालन मोहम्मद हसमत रब्बानी ने किया. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने एचआइवी एड्स को जानलेवा बीमारी बताया. कहा कि इस बीमारी से बचने का एकमात्र रास्ता संयम व जानकारी है. एड्स के प्रति सभी को गंभीर होने की जरूरत है.
स्वास्थ्य विभाग के आपसी समन्वय से ही एड्स द्वारा हो रही मृत्युदर में कमी आयेगी. इसके लिए लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है. नोडल पदाधिकारी डॉ एमपी सिंह ने एचआइवी एड्स के प्रभाव को रोकने के लिए प्रयास तेज करने पर जोर दिया. फर्ज संस्था की सचिव स्वर्णलता रंजन ने कहा कि दवा से एड्स पीडि़त रोगियों का जीवनकाल बढ़ जाता है. कार्यशाला के बाद हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. मौके पर महिला समाख्या के कार्यक्रम प्रबंधक आजाद हुसैन, अरविंद तिर्की, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.