मेदिनीनगर. विश्रामपुर थाना क्षेत्र के तुकबेरा निवासी सुग्रीव महतो ने डीएसपी प्रभातरंजन बरवार के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाया है. श्री महतो का कहना है कि उनका पोता राजीव रंजन वर्मा को शहर थाना के एएसआइ तारिक अनवर ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. एएसआइ द्वारा राजीव रंजन को डीएसपी प्रभात रंजन बरवार के पास ले जाया गया. श्री महतो ने आरोप लगाया है कि डीएसपी श्री बरवार ने उसके पोता राजीव रंजन से पूछताछ के क्रम में मारपीट की है. इस कारण राजीव रंजन बेहोश हो गया था. बाद में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज कराने के बाद वे लोग अपने साथ उसे घर ले गये. मालूम हो कि 18 अक्तूबर 2014 को राजीव रंजन वर्मा का अपहरण हुआ था. इसकी प्राथमिकी शहर थाना में दर्ज करायी गयी थी.खोजबीन के बाद पांडु थाना क्षेत्र के रतनाग से अपहृत राजीव रंजन की बरामदगी हुई थी. इसी मामले में रविवार को बयान दर्ज कराने के लिए उसे बुलाया गया था. इधर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की है. श्री गुप्ता ने कहा कि पुलिस बयान लेने के लिए लोगों को बुलाती है, मगर उनको शारीरिक व मानसिक टॉर्चर किया जाता है. इससे लोगों का विश्वास पुलिस के ऊपर से उठ रहा है. पुलिस ने राजीव रंजन के साथ जो दुर्व्यवहार किया, वह निंदनीय है.
पुलिस के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप
मेदिनीनगर. विश्रामपुर थाना क्षेत्र के तुकबेरा निवासी सुग्रीव महतो ने डीएसपी प्रभातरंजन बरवार के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाया है. श्री महतो का कहना है कि उनका पोता राजीव रंजन वर्मा को शहर थाना के एएसआइ तारिक अनवर ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. एएसआइ द्वारा राजीव रंजन को डीएसपी प्रभात रंजन बरवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement