विश्रमपुर (पलामू) : विश्रमपुर थाना क्षेत्र के भंडार गांव में सोमवार को दोपहर करीब 1.30 बजे भाजपा नेता सुनील पांडेय ने छोटू पांडेय को लक्ष्य कर दो गोली चलायी. सौभाग्य से गोली छोटू को नहीं लगी.
इस संबंध में विश्रमपुर थाना में भाजपा नेता सुनील पांडेय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी एसएन साहू ने बताया कि सुनील पांडेय गांव में क्रशर चलाते हैं. जो सूचना है, उसके मुताबिक इसे लेकर विनोद पांडेय के पुत्र छोटू पांडेय के साथ उनका विवाद चल रहा था.
सुनील पांडेय का आरोप है कि क्रशर स्थल पर जाकर यदा-कदा छोटू उन्हें परेशान करता था. इसी को लेकर कई बार कहासुनी भी हुई थी. सोमवार को भी छोटू वहां गया था. इसी दौरान नोकझोंक हुई. जिसके बाद भाजपा नेता छोटू को लक्ष्य कर गोली चला दी. इस घटना में छोटू बाल-बाल बच गया है. थाना प्रभारी श्री साहू के मुताबिक पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है.