छतरपुर (पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ के उमेश राम के घर से कालाबाजारी के लिए रखा गया 71 बोरा अनाज जब्त किया गया था. वहीं उसके चाचा दुखी राम के घर के तीन कमरे में करीब 400 क्विंटल राशन होने की संभावना के बाद एएसपी पी मुरुगन ने कमरे को सील कर दिया था.
चर्चा है कि सीलबंद कमरे के दरवाजे को निकाल कर उसमें रखे गये 400 क्विंटल चावल को गायब कर दिया गया है. इस बात की भी चर्चा है कि अनाज की जगह कमरे में भूसी रख दी गयी है. इस संबंध में एएसपी ने बताया कि सूचना मिली है, सत्यापन के बाद कार्रवाई होगी.