फोटो-सैकत नेट से प्रभात खबर की ओर से मतदाता जागरूकता मुहिम आओ हालात बदलें के तहत जीएलए कॉलेज में गोष्ठीप्रतिनिधि, मेदिनीनगरप्रभात खबर की ओर से मतदाता जागरूकता मुहिम आओ हालात बदलें के तहत सोमवार को जीएलए कॉलेज के जेएन दीक्षित छात्रावास में विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें जीएलए कॉलेज के प्राध्यापक व विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के इंचार्ज डॉ कुमार वीरेंद्र ने किया. मौके पर प्रभात खबर के वरीय संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि झारखंड की जो स्थिति है, वह सबके सामने स्पष्ट है. ठोस निर्णय लेने की क्षमता के अभाव के कारण अन्य राज्यों की तुलना में झारखंड का विकास नहीं हो सका. जहां छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में विकास की गति तेज हुई है, वहीं झारखंड में भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ा है. भ्रष्टाचार के आरोप में झारखंड के नेता व अधिकारी जेल भी गये. श्री सिन्हा ने विधानसभा चुनाव में झारखंड के हालात को बदलने के लिए स्व विवेक से मतदान करने की अपील की. गोष्ठी में शामिल लोगों ने प्रभात खबर की इस पहल की सराहना की. विद्यार्थी जीतेंद्र पटेल, अजय कुमार, मुखदेव कुमार, कृष्णा, अरुण कुमार, दिलकेश्वर, मुन्ना कुमार ने लोगों से स्थायी व मजबूत सरकार के लिए मतदान करने पर जोर दिया. कहा कि अब समय आ गया है स्व विवेक से निर्णय लेने का, ताकि झारखंड का हालात बदल सके. इस कार्य में युवाओं को भी सजग व जागरूक होकर सोचने की जरूरत है.गोष्ठी में किसने क्या कहाझारखंड में मजबूत व स्थायी सरकार बने, इसके लिए सोच-समझ कर मतदान करने की जरूरत है. जनता को जागरूक होना होगा.डॉ जयगोपालधर दुबे, प्रभारी प्राचार्य झारखंड का अपेक्षित विकास नहीं हुआ. इसका मुख्य कारण स्थायी सरकार का नहीं होना है. विकास व स्थायी सरकार के लिए मतदान करें.डॉ कुमार वीरेंद्र स्थायी सरकार बनने से ही राज्य का भला होगा. अलग राज्य के आंदोलनकारियों का सपना पूरा करने के लिए स्थायी सरकार जरूरी है.डॉ कैलाश उरांव लोकतंत्र में वोट देना अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी है. राज्य की बेहतरी के लिए स्व विवेक से मतदान करना चाहिए.डॉ रविशंकर विस चुनाव में व्यक्तिगत नहीं बल्कि राज्य हित का ख्याल रखना चाहिए, ताकि राज्य में स्थायी सरकार बने व सुशासन आये.प्रो भीम राम विस चुनाव में मतदाता जागरूक होकर मतदान करें. राज्य में स्थायी सरकार बने, इसके लिए लोगों को मतदान करना चाहिए.डॉ विभेष चौबे
BREAKING NEWS
ओके …हालात बदलें, स्व विवेक से करें मतदान
फोटो-सैकत नेट से प्रभात खबर की ओर से मतदाता जागरूकता मुहिम आओ हालात बदलें के तहत जीएलए कॉलेज में गोष्ठीप्रतिनिधि, मेदिनीनगरप्रभात खबर की ओर से मतदाता जागरूकता मुहिम आओ हालात बदलें के तहत सोमवार को जीएलए कॉलेज के जेएन दीक्षित छात्रावास में विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें जीएलए कॉलेज के प्राध्यापक व विद्यार्थियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement