मेदिनीनगर. भारतीय सुराज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीके सिद्धार्थ को डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है. इसकी औपचारिक घोषणा दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने की है. मालूम हो कि पिछले दिनों पीपुल्स ज्यूरी ने श्री सिद्धार्थ का साक्षात्कार लिया था. साक्षात्कार के बाद डालटनगंज विस क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने की अनुशंसा भारतीय सुराज दल की पलामू जिला कमेटी को की थी. दल की जिला कमेटी ने पीपुल्स ज्यूरी के इस अनुशंसा को अपना समर्थन देते हुए दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पास भेजा था. यह जानकारी सुराज दल के जिलाध्यक्ष प्रेम भसीन ने दी. उन्होंने बताया कि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ 1981 बैच के आइपीएस अधिकारी रहे हंै. 1991-92 में पलामू में आरक्षी अधीक्षक के पद पर पदस्थापित थे. 2010 में त्रिपुरा में एडीजीपी के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. 2010 से 2013 तक वे चिंतन-मनन व पुस्तक लेखन में लगे रहे. उनकी कई रचनाएं प्रकाशित हुई हैं. वे कई वर्षों समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं.
पीके सिद्धार्थ होंगे डालटनगंज विस क्षेत्र से प्रत्याशी(सिंग्ल कॉलम )
मेदिनीनगर. भारतीय सुराज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीके सिद्धार्थ को डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है. इसकी औपचारिक घोषणा दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने की है. मालूम हो कि पिछले दिनों पीपुल्स ज्यूरी ने श्री सिद्धार्थ का साक्षात्कार लिया था. साक्षात्कार के बाद डालटनगंज विस क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने की अनुशंसा भारतीय सुराज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement