हरिहरगंज(पलामू). विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त कृपानंद झा ने शुक्रवार को हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई कलस्टरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त श्री झा ने सरसोत, कउवाखोह, बभंडी आदि कलस्टरों का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने कहा कि सभी कलस्टरों पर सुरक्षा और पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसलिए कलस्टरों का भौतिक स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. वैसे कलस्टर जहां पहुंचने के लिए सड़क अच्छी नहीं है. वहां सड़क का भी निर्माण कराया जायेगा. इस दौरान डीसी श्री झा ने बीडीओ प्रभाकर ओझा को सरसोत के बेलाघाट तक आरइओ सड़क बनाने का निर्देश दिया. वहीं पीपरा प्रखंड के निर्माणाधीन पीपरा प्रखंड कार्यालय व थाना का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि योजना का कार्य बंद है. इसके बाद श्री झा ने सरसोत व बभंडी विद्यालयों का निरीक्षण किया. मौके पर डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा, एडीएम लालचंद डाडेल, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, हरिहरगंज बीडीओ प्रभाकर ओझा, बीपीओ सनी गुप्ता, पीपरा बीपीओ सोनू कुमार सहित कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
चुनाव को लेकर डीसी ने निरीक्षण किया
हरिहरगंज(पलामू). विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त कृपानंद झा ने शुक्रवार को हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई कलस्टरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त श्री झा ने सरसोत, कउवाखोह, बभंडी आदि कलस्टरों का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने कहा कि सभी कलस्टरों पर सुरक्षा और पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसलिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement