फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.लोक आस्था से जुड़ा महापर्व छठ नहाय, खाय के साथ सोमवार से शुरू हो गया है. इसे लेकर पूरा माहौल भक्तिमय हुआ है. वहीं छठ पूजा के सामग्री के खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ उमड़ी है. जानकारों का कहना है कि पिछले पांच वर्ष के दौरान ऐसी भीड़ बाजार में छठ के मौके पर नहीं देखी गयी थी. व्यवसायियों का भी कहना है कि इस बार अन्य वर्षों की अपेक्षा पूजा के दौरान अधिक खरीदारी हो रही है, लोगों की भीड़ भी बढ़ी है. यह इस बात का संकेत है कि निरंतर छठव्रतियों की संख्या बढ़ रही है. वह भी ऐसे दौर जब पलामू सुखाड़ और अकाल की मार झेल रहा है, लेकिन सुखाड़ और अकाल पर आस्था भारी पड़ रहा है. पलामू जिले के शहर से लेकर गांव तक छठ महापर्व की धूम मची है. छठ गीतों से वातावरण गूंज रहा है. वहीं पर्व की तैयारी में लोग जुटे हुए हैं. छठ घाटों की सफाई का अभियान चल रहा है. सामाजिक संगठन के अलावा अन्य लोग भी सफाई अभियान में सक्रिय है. इधर पुलिस प्रशासन भी महापर्व को लेकर सक्रिय है. शांिात व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सोमवार को पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि बाजार क्षेत्र में मोटरसाइकिल,रिक्शा व अन्य वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. प्रशासन ने बाजार क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर ही बैरियर लगा दिया है. बाजार परिसर के सभी सड़कों के किनारे पूजा सामग्री की दुकान सजी हुई थी. छहमुहान से आंबेडकर पार्क तक ईख व फल की दुकान सजी हुई थी. वहीं सड़क के किनारे वाहन खड़े किये जाने के कारण छहमुहान से शहर थाना रोड में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
BREAKING NEWS
भक्तिमय माहौल, बाजार में उमड़ी भीड़
फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.लोक आस्था से जुड़ा महापर्व छठ नहाय, खाय के साथ सोमवार से शुरू हो गया है. इसे लेकर पूरा माहौल भक्तिमय हुआ है. वहीं छठ पूजा के सामग्री के खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ उमड़ी है. जानकारों का कहना है कि पिछले पांच वर्ष के दौरान ऐसी भीड़ बाजार में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement