21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ शुरू

हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में बिन बरौना के साथ महा पर्व छठ की शुरुआत हो गयी. इसके तहत सोमवार को छठ वर्तियों ने रस्म पूरी की. इस दिन कद्दू की बिक्री जोरों पर रही. लोगों ने नदी-तालाब में स्न्नान कर पवित्रता के साथ महा पर्व की शुरुआत की. वहीं छठ पूजा समिति द्वारा छठ […]

हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में बिन बरौना के साथ महा पर्व छठ की शुरुआत हो गयी. इसके तहत सोमवार को छठ वर्तियों ने रस्म पूरी की. इस दिन कद्दू की बिक्री जोरों पर रही. लोगों ने नदी-तालाब में स्न्नान कर पवित्रता के साथ महा पर्व की शुरुआत की. वहीं छठ पूजा समिति द्वारा छठ घाटों की सफाई, रंग रोगन, रोशनी आदि की व्यवस्था की गयी है. दंगवार छठ घाट पर छठ पूजा समिति के तत्वावधान में विशेष सफाई की गयी. इस अभियान में समिति के अध्यक्ष रामराज चौधरी, उपाध्यक्ष संतोष राम, सचिव नरेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष लालबहादुर सिंह, उप कोषाध्यक्ष मुन्नी लाल चौधरी समेत समिति के लोग सक्रिय हैं. वहीं गजना धाम छठ घाट पर मुखिया अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में सफाई की गयी. वहीं हुसैनाबाद शहर के जेपी चौक स्थित छठ पोखरा घाट पर नगर पंचायत की ओर से विशेष सुविधा मुहैया करायी जायेगी. इसके लिए नपं अध्यक्ष रमेश्वर राम, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा समेत सभी वार्ड पार्षद व कार्यालय कर्मी सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें