19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व के असली मर्म को समझें : एसडीओ

शहर थाना में शांति समिति की बैठकफोटो-26 डालपीएच-6कैप्सन- बैठक में एसडीओ व अन्यमेदिनीनगर. छठ महापर्व व मुहर्रम शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर रविवार को शहर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सदर एसडीओ सुरेंद्र कुमार वर्मा व संचालन दुर्गा जौहरी ने किया. मौके पर एसडीओ श्री वर्मा ने कहा कि […]

शहर थाना में शांति समिति की बैठकफोटो-26 डालपीएच-6कैप्सन- बैठक में एसडीओ व अन्यमेदिनीनगर. छठ महापर्व व मुहर्रम शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर रविवार को शहर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सदर एसडीओ सुरेंद्र कुमार वर्मा व संचालन दुर्गा जौहरी ने किया. मौके पर एसडीओ श्री वर्मा ने कहा कि पर्व के असली मर्म को समझने की जरूरत है. कोई भी पर्व लोगों को आपस में मिलजुल रहने का संदेश देता है. पलामू में आपसी एकता और भाईचारगी की जड़ें काफी मजबूत है. इसे बनाये रखने की जरूरत है. डीएसपी प्रभातरंजन बरवार ने कहा कि लोग किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे, किसी भी तरह की सूचना हो तो वह पुलिस को तत्काल दें, ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके. उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. उन्होंने लोगों से आपस में मिलजुल कर पर्व मनाने की अपील की. बैठक में शहर की सफाई, प्रकाश आदि पर भी चर्चा की गयी. इस मौके पर इंस्पेक्टर डीएन रजक, थाना प्रभारी रामव्यास राम, बिजली विभाग के एसडीओ रंजीत कुमार, ट्रैफिक प्रभारी अरविंद सिंह, मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी जेनरल के खलीफा नुर मोहम्मद तुल्लू, परशुराम ओझा, मुखिया अभय वर्मा, सोहराब अली, गुड्डू खान, रचिता शरण, वसीम खान, अरुण अग्रवाल, हाजी तौफीक, रूपा सिंह, रमेश सिन्हा, विश्वनाथ राम घुरा, उस्मान गनी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें