डीसी ने किया कोषांग का निरीक्षणफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू में प्रथम चरण में विधानसभा चुनाव होंगे. इसे लेकर प्रशासनिक सक्रियता तेज हो गयी है. रविवार को पलामू उपायुक्त कृपानंद झा ने जिला निर्वाचन कार्यालय में जाकर चुनाव को लेकर की गयी तैयारी की समीक्षा की. साथ ही कोषांग के कार्यों में भी सक्रियता लाने को कहा. चुनाव के मद्देनजर सोमवार को उपायुक्त श्री झा सुबह 10 बजे से एआरओ के साथ बैठक करेंगे, साथ ही दो बजे से प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. उपायुक्त श्री झा ने बताया कि डालटनगंज विधानसभा का नामांकन सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में, विश्रामपुर का नामांकन एसी कार्यालय और पांकी विधानसभा क्षेत्र का नामांकन उपायुक्त कार्यालय के जन सुविधा केंद्र में होगा. उपायुक्त ने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है. इस दौरान वैसे लोग जिनके पास लाइसेंसी हथियार भी है, उन्हें हथियार लेकर चलने की इजाजत नहीं है. ऐसा करने पर हथियार भी जब्त किया जा सकता है. साथ ही नामांकन के दौरान एसडीओ कार्यालय के तरफ से जाने वाले मार्ग पर 11 बजे से तीन बजे तक सामान्य आवागमन पर रोक रहेगी. उपायुक्त ने कई दिशा-निर्देश भी दिया. मालूम हो कि पलामू में प्रथम चरण में 25 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. पूर्व में ही विधानसभा चुनाव को लेकर कोषांगों का गठन कर दिया गया है. इसके तहत निर्वाचन कोषांग का नोडल पदाधिकारी एडीएम लालचंद्र डाडेल, कार्मिक कोषांग का नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर, सामग्री कोषांग का नोडल पदाधिकारी एनइपी के निदेशक हैदर अली,आदर्श आचार संहिता विधि-व्यवस्था कोषांग का प्रभारी लालचंद डाडेल को बनाया गया है. इसी तरह कई कोषांग का गठन किया गया है.छुट्टी रद्दचुनाव की घोषणा होने के बाद सभी सरकारी पदाधिकारी व कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. उपायुक्त श्री झा ने बताया कि सभी कर्मियों में कार्य में लगने को कहा गया है.
BREAKING NEWS
चुनाव को लेकर कोषांग गठित
डीसी ने किया कोषांग का निरीक्षणफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू में प्रथम चरण में विधानसभा चुनाव होंगे. इसे लेकर प्रशासनिक सक्रियता तेज हो गयी है. रविवार को पलामू उपायुक्त कृपानंद झा ने जिला निर्वाचन कार्यालय में जाकर चुनाव को लेकर की गयी तैयारी की समीक्षा की. साथ ही कोषांग के कार्यों में भी सक्रियता लाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement