प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.सफल टेट अभ्यर्थी संघ के प्रमंडलीय संयोजक रणजीत सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पलामू छोड़ कर राज्य के शेष जिलों में स्थगित कर दिया गया है. पलामू जिला के अभ्यर्थी को मात्र पलामू, गढ़वा व लातेहार में आवेदित है. श्री सिंह शनिवार को राजमणि धर्मशाला में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि चुनावी लाभ के लिए सिर्फ पलामू में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू किया गया है. इससे अन्य जिले व राज्य के अभ्यर्थी का चयन हो रहा है. उन्होंने कहा कि इससे तत्काल स्थगित नहीं किया जाता है, तो पलामू के अभ्यर्थी वंचित हो जायेंगे. भविष्य में ऐसे अभ्यर्थियों के लिए कोई रिक्त पद नहीं रह जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि पारा शिक्षकों के लिए 378 पद है, जबकि गैर पारा शिक्षकों के लिए 377 है. मैरिट के आधार पर पारा व गैर पारा के मात्र 27 अभ्यर्थी को लाभ मिल रहा है. श्री सिंह ने कहा कि पलामू में पहलीबार कांउसलिंग हो रहा है. इसमें भारत वर्ष व राज्य भर के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. उन्होंने कहा कि इससे पलामू का हक मारा जा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि पारा में एसी का 130,एसटी 35, एमबीसी 60, बीसी 13 है. जबकि गैर पारा के अभ्यर्थी एसी 130, एसटी 35, एमबीसी 60, बीस 13 सीट है. इसमें अधिकत्तर लाभ अन्य जिलों के लोगों को मिल रहा है. प्रेस वार्ता में सुधाकर शुक्ला, राम उपेंद्र पांडेय, राण मनीष सिंह, दिनेश कुमार शुक्ला, संदीप पांडेय, रामानंद चौधरी, लव कुमार पांडेय, दीपक कुमार, प्रदेश मंत्री अमित तिवारी, अरविंद कुमार दुबे, अफताब आलम, रूपेश कुमार पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.मेधा सूची में फरजीवाड़ा का आरोपश्री सिंह ने कहा कि अभ्यर्थी रविंद्रनाथ ठाकुर का आवेदक क्रमांक 5247, गढ़वा क्रमांक 2613, लातेहार में क्रमांक 4343 का इंटर का अंक में पलामू में 65.78, गढवा में 43.22 व लातेहार में 43.22 प्रतिशत है. इससे साफ है अयोग्य व्यक्ति को लाभ दिलाने का प्रयास हो रहा है.२
BREAKING NEWS
तत्काल नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगे: रणजीत
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.सफल टेट अभ्यर्थी संघ के प्रमंडलीय संयोजक रणजीत सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पलामू छोड़ कर राज्य के शेष जिलों में स्थगित कर दिया गया है. पलामू जिला के अभ्यर्थी को मात्र पलामू, गढ़वा व लातेहार में आवेदित है. श्री सिंह शनिवार को राजमणि धर्मशाला में प्रेस वार्ता में बोल रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement