25 डालपीएच 4…कैप्शन-आरोपी की निशानदेही पर बरामद हिरण का शव.प्रतिनिधि, बेतलागढ़वा के नगरऊंटारी से बेतला नेशनल पार्क लाये गये तीनों हिरण को मारने का मुख्य आरोपी ललन भुइयां वन विभाग में स्पाइ का काम करता था. वह शिकारियों के खिलाफ वन कर्मियों को सूचना देता था. स्पाइ होने के कारण वन कर्मियों को उस पर शक नहीं होता था. तीनों हिरण के मारे जाने के बाद जब पुलिस के सहयोग से वन कर्मियों ने छापामारी अभियान तेज किया, तो गुप्त सूचना के आधार पर ललन भुइयां को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर तीसरे हिरण का शव अखरा गांव के बहुवरिया जंगल से बरामद किया गया. उसने वनकर्मी व पुलिस के समक्ष बताया कि घटना की रात वह अपने साथियों के साथ जंगल में पेड़ काटने के लिए निकला था. अचानक उसके साथियों ने योजना बनायी कि बेतला में सुरक्षित रखे गये हिरणों का ही शिकार क्यों न किया जाये. ललन भुइयां ने बताया कि टांगी से ही तीनों हिरण को घटनास्थल पर मार दिया गया और साथियों की मदद से तीनों को अपने साथ ले गये. इधर, प्रहरी द्वारा जब रेंजर नथुनी सिंह व हवलदार रामाश्रय उपाध्याय को सूचना मिली, तो रात में ही छापामारी अभियान चलाया गया. जिसकी भनक मिलते ही आरोपी हिरण के शव को जंगल में फेंक कर घर की ओर चले गये. दूसरे दिन छापामारी अभियान में दो हिरण का शव बरामद किया गया था. ललन की गिरफ्तारी के बाद तीसरे हिरण का शव बरामद किया गया. ललन ने बताया कि मांस खाने के उद्देश्य से ही हिरण को मारा गया था.
BREAKING NEWS
स्पाइ था हिरण को मारने का मुख्य आरोपी
25 डालपीएच 4…कैप्शन-आरोपी की निशानदेही पर बरामद हिरण का शव.प्रतिनिधि, बेतलागढ़वा के नगरऊंटारी से बेतला नेशनल पार्क लाये गये तीनों हिरण को मारने का मुख्य आरोपी ललन भुइयां वन विभाग में स्पाइ का काम करता था. वह शिकारियों के खिलाफ वन कर्मियों को सूचना देता था. स्पाइ होने के कारण वन कर्मियों को उस पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement