24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानांतरित एएसआइ को दी गयी विदाई

फोटो-22 डालपीएच-6कैप्सन-विदाई समारोह में थाना प्रभारी व एएसआईप्रतिनिधि, चैनपुर : पलामू.चैनपुरा थाना में पदस्थापित दिनेश प्रसाद व अरूण कुमार को विदाई की गयी. दोनों का स्थानांतरण चैनपुर थाना से पांकी व हैदरनगर हुआ है. पुलिस निरीक्षक टी सोरेन व थाना प्रभारी संजय मालवीय ने दोनो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. पुलिस निरीक्षक श्री सोरेन […]

फोटो-22 डालपीएच-6कैप्सन-विदाई समारोह में थाना प्रभारी व एएसआईप्रतिनिधि, चैनपुर : पलामू.चैनपुरा थाना में पदस्थापित दिनेश प्रसाद व अरूण कुमार को विदाई की गयी. दोनों का स्थानांतरण चैनपुर थाना से पांकी व हैदरनगर हुआ है. पुलिस निरीक्षक टी सोरेन व थाना प्रभारी संजय मालवीय ने दोनो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. पुलिस निरीक्षक श्री सोरेन ने कहा कि दोनो पदाधिकारी चैनपुर थाना में पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यों को अंजाम दिया है. स्थानांतरण सरकारी सेवा में एक प्रक्रिया है. इसी के तहत इनका स्थानांतरण किया गया है. ये जहां भी जाये,बेहतर कार्य करें, यही शुभकामना करें. थाना प्रभारी एसके मालवीय ने कहा कि दोनों पदाधिकारी निर्भिकता के साथ चैनपुर थाना में कार्य किया है. मौके पर राकेश कुमार रवि,एसपी शर्मा, उदय सिंह,नरेश पासवान,बेंजामिन पूर्ति,मुखिया कंकारी रामलखन चौधरी,बुढीबीर मुखिया सीताराम यादव सहित काफी २संख्या में चौकीदार व ग्रामीण शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें