जिला पेंशनर समाज की बैठकमेदिनीनगर. पलामू जिला पेंशनर समाज की बैठक कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष रामयश उपाध्याय ने की. बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये. इसके तहत पेंशनर समाज का द्विवार्षिक चुनाव कराने का निर्णय हुआ. पांच नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गयी है. चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में झारखंड राज्य पेंशनर समाज के महासचिव रामनारायण चौधरी भाग लेंगे. मुख्य चुनाव पदाधिकारी गोवर्द्धन सिंह, संयुक्त चुनाव पदाधिकारी राजनाथ तिवारी व श्रीकांत शर्मा को बनाया गया. 24 व 25 अक्तूबर तक विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किये जायेंगे. 26 से 30 अक्तूबर तक अभ्यर्थी नामांकन वापस ले सकते हैं. 31 अक्तूबर को नामांकन पत्र की स्क्रूटनी होगी और पांच नवंबर को 11 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. उसी दिन शाम 4.30 बजे से मतों की गिनती शुरू की जायेगी. प्रस्ताव पारित करने के बाद अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने वर्तमान कमेटी को भंग करने की घोषणा की. बैठक में दामोदर दुबे, मदन कुमार शुक्ला, जर्नादन तिवारी, विश्वनाथ तिवारी, जगतनारायण तिवारी, बलभद्र तिवारी, राजेंद्र पांडेय, सरयू तिवारी, मंगलकिशोर पांडेय, रामधनी पांडेय, मुनेश्वर सिंह, सूर्यनाथ मेहता, गुप्तेश्वर, मुनी तिवारी सहित कई सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पेंशनर समाज का चुनाव पांच को
जिला पेंशनर समाज की बैठकमेदिनीनगर. पलामू जिला पेंशनर समाज की बैठक कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष रामयश उपाध्याय ने की. बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये. इसके तहत पेंशनर समाज का द्विवार्षिक चुनाव कराने का निर्णय हुआ. पांच नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गयी है. चुनाव पर्यवेक्षक के रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement