12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड़…डीएवी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

हेडिंग़…खेलकूद से भी बढ़ती है प्रतिभाफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों की भी आवश्यकता है. यह समय की मांग की है. उक्त बातें जिला व सत्र न्यायाधीश जीके दुबे ने कही. वे सोमवार को एमके डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर […]

हेडिंग़…खेलकूद से भी बढ़ती है प्रतिभाफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों की भी आवश्यकता है. यह समय की मांग की है. उक्त बातें जिला व सत्र न्यायाधीश जीके दुबे ने कही. वे सोमवार को एमके डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि खेलकूद शारीरिक व मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक है. इसलिए जो खेलते हैं, वे तो आनंद लेते ही हैं. जो देखते हैं वे भी अपने पुराने दिनों में लौट कर आनंदित होते हैं. इस अवसर पर मेदिनीनगर डीएवी स्कूल के प्राचार्य वीके पांडेय ने आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर डीएवी एंथम व मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया. खिलाडि़यों ने खेल ज्योति जला कर प्रतियोगिता की शुरुआत की. प्रत्येक टीम के टीम लीडरों ने खेल भावना का शपथ लिया. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. इस मौके पर गढ़वा स्कूल के प्राचार्य एके चौबे, भवनाथपुर स्कूल के प्राचार्य आरके सिंह, सूर्यबिहार स्कूल की प्राचार्या अनूप कौर, प्रो केके मिश्रा, राजीव मिश्रा आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में एके पांडेय, आलोक कुमार, प्रदीप बोराल, रविंद्र तिवारी, तुषार घोष, प्रतिमा वर्मा, शर्वरी मित्रा, राकेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, विक्रम राय आदि का सराहनीय योगदान रहा.जो टीमें भाग ले रही हैं भवनाथपुर, गढवा, अमलोरी, दुद्धीचूआ, झिंगुरदाह, निगाही, सिंगरौली, वइधान, सूर्यबिहार, कृष्णबिहार, अनपारा, वीणा, खाडिया, परासी, रिहंद नगर, रॉबटर्सगंज, वाराणसी व मेदिनीनगर डीएवी के टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें