19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2…बच्चों के नेत्र की सुरक्षा जरूरी : डॉ कश्यप

टाउन हॉल में चश्मा वितरण शिविरफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.शनिवार को टाउन हॉल में पलामू मेगा हाइटेक बुजुर्ग व बच्चों के कैटेरेक्ट सर्जरी कैंप का समापन चश्मा वितरण के साथ हुआ. मालूम हो कि 20 नवंबर से 14 दिसंबर 2013 तक कश्यप मेमोरियल आई होस्पीटल की चैरिटेबल शाखा कश्यप मेमोरियल अ़ाई बैंक ने कैंप लगा […]

टाउन हॉल में चश्मा वितरण शिविरफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.शनिवार को टाउन हॉल में पलामू मेगा हाइटेक बुजुर्ग व बच्चों के कैटेरेक्ट सर्जरी कैंप का समापन चश्मा वितरण के साथ हुआ. मालूम हो कि 20 नवंबर से 14 दिसंबर 2013 तक कश्यप मेमोरियल आई होस्पीटल की चैरिटेबल शाखा कश्यप मेमोरियल अ़ाई बैंक ने कैंप लगा कर पलामू के 2700 विद्यालयों के तीन लाख, 50 हजार विद्यार्थियों की आंख जांच की गयी थी. इसमें 1700 विद्यार्थियों को चश्मे की जरूरत व आंख की बीमारी पायी गयी थी. कैंप में 17 बच्चों के 33 आंखों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी हुआ था. यह वैसे बच्चे थे, जो आंख की बीमारी के कारण विद्यालय नहीं जा पाते थे. शनिवार को आयोजित समापन समारोह में इन बच्चों के बीच चश्मा वितरण किया गया. मौके पर कश्यप मेमोरियल आई बैंक की निदेशक डॉ भारती कश्यप ने कहा कि बच्चों के नेत्रों की सुरक्षा जरूरी है. ऐसा पाया जाता है कि बचपन में भी नेत्र की बीमारी हो जाती है, इसलिए इसके प्रभाव से बचाने के लिए पलामू के 20 प्रखंडों के 2700 स्कूलों में पढ़ने वाले तीन लाख, 50 हजार बच्चों की जांच 20 नवंबर से 14 दिसंबर तक की गयी थी. इस कार्य में शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग व स्टैट बैंक का भी साथ मिला. डॉ कश्यप ने कहा कि विजन फॉर यंग रूरल झारखंड के तहत इस अभियान को झारखंड के 24 जिलों के गांव और कस्बों में इस अभियान को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. यह लक्ष्य पूरा हो, इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ जुटी हैं. कैंप में सहयोग करने वालों के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कश्यप मेमोरियल आई बैंक ने पलामू के पहले सारंडा, खूंटी के अलावा सरयू एक्शन प्लान के तहत लातेहार के सुदूरवर्ती इलाकों में भी इसा तरह के कैंप का आयोजन किया था. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर, सिविल सर्जन डॉ विजय सिंह, स्टेट बैंक के प्रबंधक सतीश कुमार सिन्हा, एसीएमओ डॉ एसी झा, डॉ राजेश, सर्वशिक्षा अभियान के वीरेंद्र कुमार, सुनील, राजीव चौबे, ओमकार पाठक, श्यामकिशोर सिंह, अमरेंद्र सिन्हा, हिमांशु, संतोष आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें