28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1…फ्लैयर…आइएमए की पलामू जिला महिला शाखा गठित

हेडिंग़…उर्मिला अध्यक्ष, होरो सचिव बनीझारखंड अध्यक्ष डॉ भारती कश्यप की मौजूदगी में हुआ कमेटी का गठनफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. आइएमए झारखंड के विमेंस डॉॅक्टर्स विंग के पलामू शाखा का गठन किया गया. कमेटी के पदधारियों का चयन विंग के झारखंड अध्यक्ष डॉॅ भारती कश्यप के मौजूदगी में की गयी. इसे लेकर आइएमए हॉल में […]

हेडिंग़…उर्मिला अध्यक्ष, होरो सचिव बनीझारखंड अध्यक्ष डॉ भारती कश्यप की मौजूदगी में हुआ कमेटी का गठनफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. आइएमए झारखंड के विमेंस डॉॅक्टर्स विंग के पलामू शाखा का गठन किया गया. कमेटी के पदधारियों का चयन विंग के झारखंड अध्यक्ष डॉॅ भारती कश्यप के मौजूदगी में की गयी. इसे लेकर आइएमए हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में डॉॅ भारती कश्यप ने कहा कि 1995 में आइएमए की महिला इकाई का सृजन किया गया है. इसकी शाखा हर राज्य में हो, इसका प्रावधान किया गया है. उन्हें झारखंड अध्यक्ष का प्रभार सात सितंबर को मिला है. जिम्मेवारी मिलने के बाद वह प्रयास कर रही हैं कि दूर-दराज इलाके में जो महिला चिकित्सक काम करती हैं, उनकी जो भी समस्या है, उसे दूर करने की दिशा में संगठन सक्रियता के साथ काम करेगी. उन्होंने कहा कि न सिर्फ संगठन को मजबूत बनाना, बल्कि चिकित्सक का जो दायित्व है, उस सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन किया जायेगा. आज देश में सर्वाइकल कैंसर से ज्यादा महिलाओं की मौत होती है. एक आंकड़े के मुताबिक भारत में 72 हजार महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर से होती है, इससे 18 से 45 वर्ष की महिलाएं प्रभावित होती हैं. इससे महिलाओं को बचाने के लिए भी आइएमए की महिला विंग सक्रियता के साथ काम करेंगी. डॉॅ कश्यप ने कहा कि इस इकाई से नेत्र जागरूकता के साथ-साथ विजन फोर यंग रूरल के प्रोग्राम को भी जोड़ा गया है. मौके पर डॉॅ अजय सिंह, डॉ अवधेश कुमार, डॉ अमर कुमार, डॉ मीरा झा, डॉ सीके मिंज, डॉ शशि सिंह, डॉ गरिमा सागर, डॉ सुष्मिता, डॉ अर्चना तिवारी, डॉ उषाकिरण सिंह सहित काफी संख्या में चिकित्सक मौजूद थे.महिला विंग गठितकार्यक्रम के दौरान झारखंड आइएमए की महिला विंग की अध्यक्ष डॉ भारती कश्यप ने पलामू जिला कमेटी के पदधारियों की घोषणा की. इसके तहत डॉ उर्मिला श्रीवास्तव को अध्यक्ष व डॉ एसएस होरो को सचिव बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें