17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल ने शुरू की 1.11 अरब की योजनाएं

मेदिनीनगर : राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने शुक्रवार को पलामू में करीब 01 अरब,11 करोड़, 26 लाख, 77 हजार, 400 रुपये की लागत की आठ योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और तीन का उदघाटन किया. राज्यपाल का मेदिनीनगर आने का कार्यक्रम तय था. पर रांची में मौसम खराब होने के कारण वह नहीं आ सके. इसके […]

मेदिनीनगर : राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने शुक्रवार को पलामू में करीब 01 अरब,11 करोड़, 26 लाख, 77 हजार, 400 रुपये की लागत की आठ योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और तीन का उदघाटन किया. राज्यपाल का मेदिनीनगर आने का कार्यक्रम तय था. पर रांची में मौसम खराब होने के कारण वह नहीं आ सके.

इसके बाद उन्होंने रांची से मोबाइल के माध्यम से पुलिस लाइन में जुटे लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा : पलामू के मजदूर रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं, जबकि मनरेगा जैसी योजना के जरिये उन्हें घर में ही रोजगार मिल सकता है. राज्यपाल ने कहा : पलायन की महत्वपूर्ण वजह लोगों का इस योजना से पूरी तरह से अवगत नहीं होना है. उन्होंने जिला प्रशासन को इस योजना के लाभ से लोगों को अवगत कराने का निर्देश दिया.

खराबी के कारण नहीं चल सका प्रोजेक्टर : राज्यपाल को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 9.05 बजे मेदिनीनगर पहुंचना था. प्रशासनिक अधिकारी चियांकी स्थित हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए जुटे थे.

इसी दौरान राजभवन से सूचना मिली कि रांची में मौसम खराब होने के कारण राज्यपाल का दौरा रद्द कर दिया गया है. सूचना के बाद सभी अधिकारी पुलिस स्टेडियम लौट आये. अधिकारियों ने प्रयास किया कि राज्यपाल का ऑनलाइन संबोधन प्रोजेक्टर के माध्यम से हो जाये, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह संभव नहीं हो सका. इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे टेलीफोन के माध्यम से राज्यपाल ने कार्यक्रम स्थल पर जुटे लोगों को संबोधित किया. मौके पर स्थानीय विधायक और डीसी व डीडीसी के अलावा कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

* रांची में मौसम खराब नहीं पहुंच पाये राज्यपाल
* आठ योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और तीन का उदघाटन किया
* रांची से ही फोन पर लोगों को किया संबोधित

– ऑनलाइन उदघाटन
* चैनपुर में आदिम जनजाति बालिका छात्रावास भवन, मेदिनीनगर में नवनिर्मित संयुक्त श्रम भवन और महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान

– ऑनलाइन शिलान्यास
चैनपुर व हरिहरगंज में कौशल विकास केंद्र, विश्रमपुर के लालगढ़ में आइटीआइ भवन, चियांकी से टिकुलिया तक बाइपास रोड, कोयल नदी पर चेड़ाबार के पास पुल निर्माण, मलय मुख्य नहर के जीरो चैन से 180 चैन तक पक्कीकरण कार्य, कजरी-पाटन पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण, छतरपुर में डी टाइप क्वार्टर निर्माण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें