विश्रमपुर (पलामू) : विश्रमपुर स्थित भुइंया टोली निवासी अनिल चंद्रवंशी ने अपने दो नवजात पुत्र राम व लक्ष्मण (जुड़वां 25 दिन) की जमीन पर पटक कर हत्या कर दी. घटना गुरुवार सुबह पांच बजे की है. पुलिस ने पड़ोसी विजय कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर अनिल को गिरफ्तार कर लिया है. शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
महिला से था अनैतिक संबंध : जानकारी के मुताबिक, अनिल चंद्रवंशी ने अपनी पहली पत्नी को 10 वर्ष पहले छोड़ दिया था. इसके बाद एक महिला से उसका अनैतिक संबंध बना. दोनों शादी किये बिना पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. 25 दिन पूर्व महिला ने जुड़वां बच्चे को जन्म दिया. नवजात का नाम राम और लक्ष्मण रखा.
गुरुवार को किसी बात पर अनिल व महिला के बीच विवाद हो गया. गुस्से में आकर अनिल ने अपने दोनों बच्चों को जमीन पर पटक दिया. इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि अनिल ने पूर्व में भी एक नवजात बच्चे की पटक कर हत्या की थी, लेकिन मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा था.
कोट
आरोपी को पकड़ लिया गया है. सूचना के मुताबिक अनिल चंद्रवंशी का महिला से अनैतिक संबंध था. हो सकता है कि जन्म के बाद बच्चों के पिता के नाम को लेकर महिला से उसका विवाद हुआ होगा. इसी विवाद में उसने बच्चे की जान ले ली.
एसएन साहू, थाना प्रभारी