पांकी (पलामू):शुक्रवार की रात अज्ञात लोगों ने पांकी के माडन गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगी तीन मिक्सर मशीन फूंक डाली. इस घटना में उग्रवादियों का हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
मामला लेवी से जुड़ा बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, माडन से शकलदीपा तक पीसीसी सड़क बन रही है. इसका शिलान्यास एक मार्च 2014 को झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सह पांकी विधायक विदेश सिंह ने की थी. निर्माण कार्य ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा कराया जा रहा है. पुलिस को संदेह है कि पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.