चैनपुर(पलामू). नवसृजित रामगढ़ प्रखंड में इंदिरा आवास के लाभुक से बीडीओ के नाम पर कथित बिचौलिया बिहारी सिंह ने राशि ली है. शपथपत्र दायर कर लाभुक वरती देवी, सुखपति उरांव, रूपनी देवी ने यह बात कही है. लाभुकों का कहना है कि वे लोग रामगढ़ प्रखंड के चौपरिया गांव की रहने वाली हैं. इंदिरा आवास के तहत उनलोगों को प्रथम किस्त की राशि के रूप में 18 हजार, 500 रुपये का चेक मिला था, जोकि शाहपुर के स्टेट बैंक में जमा किया था.
भुगतान सेमरा के प्रज्ञा केंद्र में किया गया था. उनलोगों से चौपरिया गांव का ही बिहारी सिंह ने यह कह कर पैसा लिया था कि महिला हो, कोई पैसा छीन लेगा. घर चलो पैसे देंगे. लेकिन जब वे लोग दूसरे दिन सुबह पैसा लेने गयी, तो बिहारी सिंह द्वारा 14,500 रुपया लौटाया गया. शेष 4500 रुपया यह कह कर रख लिया कि तुमलोगों का इंदिरा आवास मैंने ही कराया है. इसलिए बीडीओ साहब को भी पैसा देना है. इस पूरे मामले की जानकारी देने तीनों लाभुक गुरुवार को प्रखंड कार्यालय आयी थी, पर बीडीओ से मुलाकात नहीं हो सकी. उनलोगों ने बीडीओ के नाम आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कर बिचौलिये के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.