हुसैनाबाद में जुलूस निकाल कर जपला स्टेशन गये थे आत्मदाह करने
हुसैनाबाद (पलामू) : रेल सुविधा बढ़ाने की मांग को लेकर जुलूस लेकर आत्मदाह करने जपला रेलवे स्टेशन पहुंचे हुसैनाबाद के समाजसेवी रामू उर्फ पाजी समेत सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंच कर नारेबाजी की. किसी ने रामू के शरीर पर किरोसिन उड़ेल दिया. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठी चलायी, तो उग्र लोगों ने पथराव किया.
भगदड़ में एक जवान समेत कई प्रदर्शनकारी घायल हो गये. समाजसेवी रामू उर्फ पाजी ने छह सूत्री मांग को लेकर 29 सितंबर को जपला स्टेशन परिसर में आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी. गिरफ्तार होनेवालों में समाजसेवी शेर अली, गुड्ड कश्यप व नरेश पासवान शामिल हैं.