हुसैनाबाद : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डेन अनिता कुमारी से उग्रवादी संगठन के नाम पर तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. वार्डेन अनिता कुमारी ने इस संबंध में हुसैनाबाद थाना में मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि उसके मोबाइल संख्या 9973322188 पर 8292756357 से फोन आया.
जिसमें कहा गया कि हम उग्रवादी संगठन से बोल रहे हैं. तीन लाख रुपये रंगदारी पहुंचा अन्यथा अंजाम बुरा होगा. इससे विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षिकाओं में भय व्याप्त है.