उग्रवादियों के खिलाफ लड़ने काफोटो-3 डालपीएच-21कैप्सन-बैठक में ग्रामीण व भाजपा नेताचैनपुर(पलामू). चैनपुर के कंकारी गांव के ग्रामीण एकजुट होकर उग्रवादियों के खिलाफ लड़ेंगे. गांव के लोग त्रस्त हैं एक युवक से ,जो कि खुद को जेजेएमपी संगठन का बता कर लोगों को धमकाता था, मारपीट करता था. स्थिति यहां तक पहुंची कि उग्रवाद का भय दिखा कर उसने अपने एक मित्र के साथ मिल कर एक विवाहित के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया. इस घटना के बाद गांव के लोगों में उबाल है. बुधवार को इस मामले को लेकर कंकारी के देवी मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसमें कहा गया कि कोई भी व्यक्ति हो, वह गांव का हो, या बाहर का. वह यदि उग्रवादी का भय दिखा कर गांव के लोगों को डरायेगा, तो उसके खिलाफ हमलोग एकजुट होकर कार्य करेंगे. कोई भी ग्रामीण आपसी लड़ाई में किसी से बैर निकालने के लिए यदि संगठन की मदद ली या वैसे लोगों को प्रश्रय दिया, तो साक्ष्य मिलने के बाद वैसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया जायेगा. बैठक में भाजपा नेता संजय सिंह ने भी भाग लिया. श्री सिंह ने ग्रामीणों के इस पहल की सराहना की. कहा कि किसी भी बुराई के खिलाफ एकजुट होकर लड़ा जाये तो निश्चित तौर पर विजय मिलती है. ग्रामीणों ने एक बेहतर पहल की है, यह न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि अनुकरणीय भी है. ग्रामीण उनसे जो भी मदद चाहेंगे, वह करने के लिए तैयार हैं. बैठक में यह तय किया गया कि सामूहिक दुष्कर्म से पीडि़त परिवार के परिजनों को ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा के साथ-साथ सहायता भी दी जायेगी. बैठक में मुखिया रामलखन चौधरी, संतोष प्रसाद, श्रवण प्रसाद, दिनेश कमलापुरी, बैजनाथ पाल, संतोष गुप्ता, विष्णु मांझी, इसलाम खां, जलील मियां, कलाम खां, खलील मियां, कौशल चौधरी, छोटू अंसारी, दलू चौधरी, विनोद राम, श्यामसुंदर शर्मा, प्रदीप साव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
चैनपुर के कंकारी में ग्रामीणों की बैठक, लिया संकल्प
उग्रवादियों के खिलाफ लड़ने काफोटो-3 डालपीएच-21कैप्सन-बैठक में ग्रामीण व भाजपा नेताचैनपुर(पलामू). चैनपुर के कंकारी गांव के ग्रामीण एकजुट होकर उग्रवादियों के खिलाफ लड़ेंगे. गांव के लोग त्रस्त हैं एक युवक से ,जो कि खुद को जेजेएमपी संगठन का बता कर लोगों को धमकाता था, मारपीट करता था. स्थिति यहां तक पहुंची कि उग्रवाद का भय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement