Advertisement
एक वर्ष से मानदेय बकाया
मेदिनीनगर : मंगलवार को सदर प्रखंड के मनरेगाकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल उपविकास आयुक्त बिंदेश्वरी ततमा से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बतायी. मनरेगा कर्मियों ने डीडीसी को बताया कि सदर प्रखंड कार्यालय में 20 मनरेगाकर्मी कार्यरत हैं. इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर व लेखा सहायक के मानदेय का भुगतान हो रहा है, शेष 18 मनरेगाकर्मी अगस्त 2013 से मानदेय […]
मेदिनीनगर : मंगलवार को सदर प्रखंड के मनरेगाकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल उपविकास आयुक्त बिंदेश्वरी ततमा से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बतायी. मनरेगा कर्मियों ने डीडीसी को बताया कि सदर प्रखंड कार्यालय में 20 मनरेगाकर्मी कार्यरत हैं. इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर व लेखा सहायक के मानदेय का भुगतान हो रहा है, शेष 18 मनरेगाकर्मी अगस्त 2013 से मानदेय की राशि पान के लिए तरस रहे हैं.
मनरेगा कर्मियों के समक्ष भुखमरी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसी मामले को लेकर दो माह पहले मनरेगा कर्मी राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी से मिले थे. मंत्री श्री त्रिपाठी ने तत्कालीन बीडीओ जेके मिश्र को एक सप्ताह के अंदर मानदेय की राशि भुगतान करने का निर्देश दिया था. मंत्री के आदेश के दो माह गुजर गये, मगर अभी तक मनरेगाकर्मियों को मानदेय की राशि नहीं दी गयी. जब मंत्री के आदेश को भी प्रशासनिक अधिकारी तरजीह नहीं दे रहे हैं, कैसे काम चलेगा. मानदेय की राशि पाने के लिए अब मनरेगाकर्मी क्या करें. डीडीसी ने मनरेगाकर्मियों की पीड़ा से अवगत होकर उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया है. प्रतिनिधिमंडल में संजय कुमार, अशोक कुमार, विजय कुमार, आशुतोष कुमार, सुनिता, रिंता देवी, ज्योति कुमारी, नीलम कुमारी, ममता आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement