27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….बदलाव के लिए त्याग जरूरी : त्रिपाठी

100 बेड के श्रमिक अस्पताल का शिलान्यासफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. गुरुवार को राज्य के ग्रामीण विकास, श्रम नियोजन व पंचायतीराज मंत्री केएन त्रिपाठी ने रेड़मा आइटीआइ छात्रावास के पास 100 बेड के श्रमिक अस्पताल का शिलान्यास किया. मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह अस्पताल सारी सुविधाओं से परिपूर्ण रहेगा. 50 बेड गरीब मजदूरों के […]

100 बेड के श्रमिक अस्पताल का शिलान्यासफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. गुरुवार को राज्य के ग्रामीण विकास, श्रम नियोजन व पंचायतीराज मंत्री केएन त्रिपाठी ने रेड़मा आइटीआइ छात्रावास के पास 100 बेड के श्रमिक अस्पताल का शिलान्यास किया. मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह अस्पताल सारी सुविधाओं से परिपूर्ण रहेगा. 50 बेड गरीब मजदूरों के लिए उपलब्ध रहेगा, जबकि 50 बेड आमजनों के लिए रहेगा. इस अस्पताल में श्रमिकों का नि:शुल्क इलाज होगा, जबकि अन्य लोगों के इलाज के बदले में राशि ली जायेगी. विशेषकर दिल के मरीज का इलाज कराया जायेगा. सूपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक की देखरेख में इलाज की व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कैंसर का रूप ले चुका है. इससे समाज के विकास में बाधा आ रही है. श्रम विभाग ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा की 60 करोड़ रुपये का गबन हुआ है. इस मामले की जांच करायी जा रही है, जो दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अब बदलाव की जरूरत है. बदलाव के लिए त्याग व बलिदान जरूरी है. तभी बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है. इस मौके पर 384 मजदूरों को कीट दिया गया. साथ ही 83 सिलाई मशीन, 20 बढ़ई कीट व 17 राजमिस्त्री कीट वितरण हुआ. मौके पर उपायुक्त कृपानंद झा, डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा, श्रमायुक्त, उप श्रमायुक्त, सीओ जेके मिश्रा, आप्त सचिव राज पॉल बगरिया, रविरंजन मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे. संचालन उमेश प्रसाद सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें