हुसैनाबाद : छत्तरपुर रोड स्थित सक्सेस पब्लिक स्कूल के परिसर में वार्षिक समारोह के अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता व संचालन विद्यालय के निदेशक मोहम्मद नासिर ने किया.कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत से की गयी. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने नृत्य व संगीत व एकांकी के माध्यम से बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल मजदूरी आदि समाजिक कुरीतियों को दिखाया गया.
इससे मुक्ति के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों के थिरकते पांव ने दर्शकों का मन मोह लिया. जिसमें विद्यालय के संदीप, बिट्टू, रितिका, स्नेहा,अंजली, महताब, रिया, नंदनी, शिवम,परवीन, नैना,अप्पू, सुमैया आदि बच्चों ने कई कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभायी. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ती है. मौके पर कैप्टन दुखन सिंह, लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद, राम प्रसाद ,प्रो डॉ अजय सिंह, प्रो अरुण कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.