लेवी वसूली में करता था सहयोग
Advertisement
दो टीपीसी समर्थक गिरफ्तार, पर्चा भी बरामद
लेवी वसूली में करता था सहयोग हैदरनगर : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में लेवी वसूली के लिए टीपीसी उग्रवादियों को मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने व उग्रवादियों को शरण देनेवाले दो लोगों को हैदरनगर थाना पुलिस ने भदुआ पहाड़ से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों टीपीसी समर्थक आमोद यादव और लालन रजवार हैदरनगर के सलैया टीकर गांव […]
हैदरनगर : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में लेवी वसूली के लिए टीपीसी उग्रवादियों को मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने व उग्रवादियों को शरण देनेवाले दो लोगों को हैदरनगर थाना पुलिस ने भदुआ पहाड़ से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों टीपीसी समर्थक आमोद यादव और लालन रजवार हैदरनगर के सलैया टीकर गांव निवासी है. थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि एसडीपीओ विजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि दो टीपीसी समर्थक भदुआ पहाड़ के समीप हैं. उन्होंने थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर भदुआ पहाड़ के आस-पास कार्रवाई का निर्देश दिया.
थाना प्रभारी ने पत्रकारों को बताया कि आमोद यादव और ललन रजवार को भदुआ पहाड़ के समीप से गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास टीपीसी का पर्चा बरामद किया गया है. उन्होंने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आमोद और ललन अपने घर में टीपीसी उग्रवादियों को शरण देने का काम करते थे.
थाना प्रभारी ने बताया कि आमोद और ललन क्षेत्र के इट भट्ठा संचालकों, ठेकेदारों, शिक्षकों और बड़े लोगों का मोबाइल नंबर उग्रवादियों को उपलब्ध कराते थे. फोन पर लेवी की मांग के बाद उसे वसूल करने का काम भी ये करते थे. उन्होंने बताया कि अपने घर में उग्रवादियों को शरण देने और उन्हें खाना खिलाने का काम भी करते थे. दोनों को सेंट्रल जेल मेदिनीनगर भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement