मेदिनीनगर : सोमवार को वरीय अधिवक्ता मंगलदेव सिंह की दूसरी पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर नगर निगम क्षेत्र के श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम रोड सुदना स्थित आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुण्यतिथि पर 100 वृद्ध,असहाय व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया.
इसके बाद अतिथियों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. मौके पर उदयगढ़ ट्रांसपोर्ट के प्रोपराइटर नगीना प्रसाद सिंह, प्रफुल्ल कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, विनय कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, बड़कू सिंह,अधिवक्ता कमलेश कुमार सिंह, विशाल सिंह, समाजसेवी कुणाल सिंह, धनंजय पांडेय, बबलू तिवारी, बसंत दुबे, विकास सिंह, अमृतेश्वर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.