पलामू जिला पेंशनर समाज का स्थापना दिवस मना
80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों को सम्मानित किया
मेदिनीनगर : गुरुवार को पलामू जिला पेंशन समाज का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कचहरी परिसर स्थित पेंशनर भवन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पेंशनर समाज के वरीय पदधारियों ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी व संचालन सचिव रामधनी पांडेय ने किया.
समारोह में सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा ने कहा कि पेंशनर समाज के अभिन्न अंग है.इनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए. शासन प्रशासन में बैठे लोगों को चाहिए कि पेंशनरों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में सक्रियता के साथ काम करें. पेंशनरों को उचित मान सम्मान अवश्य मिलना चाहिए. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त डीएसपी गगनदेव राम ने पेंशनरों की समस्या से अवगत कराया.
बताया कि पेंशनर समाज के कई ऐसे सदस्य हैं, जिन्हें कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.समय पर पेंशन का भुगतान हो. साथ ही उन्हें मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराया जाना चाहिए. पेंशन के निकासी के लिए पेंशनरों को परेशान नहीं होना पड़े, इसके लिए विशेष व्यवस्था बैंक में किया जाना चाहिए. सीडी राम ने कहा कि पेंशनरों को समाज में मान सम्मान देना चाहिए. भेदभाव मिटाकर पेंशनरों को समाज देने से ही समाज में बेहतर वातावरण तैयार होगा.
मौके पर मदन शुक्ला, राजदेव दुबे, रामदीप बक्शराय, रामयश उपाध्याय, दामोदर दुबे, सुदर्शन तिवारी, जनार्दन तिवारी, भृगुनाथ सिंह, हरिवंश दुबे, सत्यनारायण तिवारी, विश्वनाथ दुबे, रामकृष्ण दुबे, कृष्णदेव पांडेय, बलभद्र तिवारी, सरयू तिवारी, कंचन शुक्ला, श्यामबिहारी दुबे सहित कई लोग मौजूद थे.