28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुक्का गांव पहुंची प्रशासन की टीम, बच्चों को मिली पोशाक

पाटन : शनिवार को पाटन प्रखंड के सुदुरवर्ती गांव बुक्का में बीडीओ प्रभाकर मिर्धा के नेतृत्व में प्रखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची. प्रशासन की टीम को गांव में देख कर ग्रामीण काफी खुश थे. बुक्का मध्य विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम में बुक्का, कतरी व तीसीबार के 400 बच्चों के […]

पाटन : शनिवार को पाटन प्रखंड के सुदुरवर्ती गांव बुक्का में बीडीओ प्रभाकर मिर्धा के नेतृत्व में प्रखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची. प्रशासन की टीम को गांव में देख कर ग्रामीण काफी खुश थे. बुक्का मध्य विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम में बुक्का, कतरी व तीसीबार के 400 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया गया. बीडीओ श्री मिर्धा योगदान देने के बाद पाटन किसान भवन का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि बच्चों का पोशाक पड़ा हुआ है.

उसी दिन बीडीओ ने कहा था कि इस पोशाक को प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके के विद्यालय के बच्चों के बीच वितरित किया जायेगा. उसी के तहत आज बच्चों को पोशाक का वितरण किया गया. पोशाक मिलने पर बच्चे व अभिभावक काफी खुश दिख रहे थे. ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि गांव में चापानल नहीं है.

लोग कुआं का पानी पीते है. बीडीओ ने तत्काल मुखिया बसंती देवी व पंचायत सेवक ललन कुमार को गांव के दोनों कुआं को ढंक कर उसमें जल मीनार लगाने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके. इस मौके पर पाटन थाना प्रभारी आशीष खाखा, नावाजयपुर थाना प्रभारी उपेंद्रनारायण सिंह, प्रधानाध्यापक अजय यादव, रोजगार सेवक रवींद्र कुमार, श्रवण यादव, योगेंद्र यादव उर्फ गुड्डू, रामसेवक उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें