30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा के साथ नये साल की शुरुआत

मेदिनीनगर : नये साल के अवसर पर इंडियन रोटी बैंक के तत्वावधान में नया सवेरा कार्यक्रम के तहत कंबल व कपड़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पुलिस निरीक्षक सह शहर थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा व टीओपी टू प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने किया. संस्था ने द्वारा मंगलवार के मध्यरात्रि में डालटनगंज […]

मेदिनीनगर : नये साल के अवसर पर इंडियन रोटी बैंक के तत्वावधान में नया सवेरा कार्यक्रम के तहत कंबल व कपड़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पुलिस निरीक्षक सह शहर थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा व टीओपी टू प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने किया. संस्था ने द्वारा मंगलवार के मध्यरात्रि में डालटनगंज रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब-असहायों के बीच कंबल व कपड़ा बांटा.

मौके पर थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने कहा कि इंडियन रोटी बैंक टीम के सदस्यों का यह कार्य काफी सराहनीय व अनुकरणीय है. सभी लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों की सेवा करनी चाहिए. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सक डॉ वीरेंद्र व डॉ संजय ने भी संस्था द्वारा गरीबों के बीच किये गये कंबल व वस्त्र वितरण कार्यक्रम की सराहना की.

व्यवसायी सोनू सिंह नामधारी ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में गरीबों को कंबल देकर संस्था ने पुण्य का काम किया है. इंडियन रोटी बैंक के दीपक कुमार तिवारी ने कहा कि गरीब-असहायों की मदद से आत्म संतुष्टि मिलती है. कंबल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में कजरिया टेक्सटाइल के राकेश पांडेय, रोटी बैंक के राज्य सलाहकार सह महिला प्रमुख रचिता शरण, परवेज अख्तर, यशवंत तिवारी, मनीष यादव, ब्रह्मदेव मिश्रा, रवि शर्मा, मयंक सिंह, सिमरन पार्थिव सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें