हैदरनगर : तापमान में गिरावट से ठंड में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के साथ ठिठुरन का प्रभाव बढ़ गया है. देर सुबह तक व चढ़ते शाम ही लोग घरों में दुबक जाते हैं. जबकि कामकाजी लोगों को बाहर निकलने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है. गुरुवार की सुबह रेलवे गुमटी चौक के समीप के व्यवसायी बबलू सिंह ने अलाव जला कर राहगीरों को राहत पहुंचाया.
वहीं मेन रोड स्थित मेसर्स हनुमान ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अनिल लाल ने अलाव जलाने का कार्य एक सप्ताह पूर्व से ही शुरू कर दिया है. इससे मजदूरों व ग्राहकों को ठंड से काफी राहत मिलती है. लोगों ने ठंड के अप्रत्याशित प्रकोप को देखते हुए चौक चौराहों व रेलवे स्टेशन में अलाव की व्यवस्था करने की मांग अंचल प्रशासन व रेल प्रबंधन से की है.