हैदरनगर : शरद ऋतु में हाल के दिनों में तापमान में गिरावट से ठंड में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है. शुक्रवार को 10 बजे तक घना कोहरा के छाये रहने से जहां रेल व सड़क मार्ग पर रफ्तार धीमी रही, वहीं लोग भी परेशान रहे. एक रेल अधिकारी ने बताया कि नियमत: निर्धारित गति सीमा अधिकतम 60 किमी प्रति घंटा के तहत ही ट्रेनों का परिचालन हुआ. हालांकि रेल कर्मियों के अभाव में निर्धारित दूरियों में पटाखों को नहीं लगाया जा सका.
बावजूद इसके चालकों ने सावधानी पूर्वक गाड़ियों का परिचालन किया. इस कारण कई यात्री ट्रेनें दो से तीन घंटा विलंब से गुजरी. धूप खिलने पर लोगों ने गर्म कपड़ों व लिबास से छुटकारा पाया. किसानों का मानना है कि पिछले दिनों की बारिश के बाद धूप खिलने से फसलों को नुकसान से राहत का आसार बढ़ा था. परंतु यदि अगले दिनों में यही स्थिति रहा, तो कोहरा का प्रकोप अब फसलों के लिए नुकसान दायक हो जायेगा.