हैदरनगर : थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी प्रमोद ठाकुर के पुत्र रुपेश कुमार को रिश्ते की एक लड़की को शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने के आरोप में जेल भेज दिया गया है. लड़की ने आरोप लगाया है कि युवक ने नजदीकी बढ़ने के बाद एक मंदिर में उससे शादी कर ली, जिसके साक्ष्य के रूप में मंगलसूत्र व अंगूठी है.
इसकी जानकारी होने पर परिजन सात दिसंबर को सामाजिक तौर पर शादी के लिए हैदरनगर देवी धाम पहुंचे, तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया है. जबकि गांव के लोगों की उपस्थिति में शादी की तिथि तय की गयी थी. इसकी लिखित शिकायत लड़की ने थाना में की. थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपी युवक को भादवि की धारा 376 के तहत केंद्रीय कारा डालटनगंज भेजा गया है, जबकि लड़की को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच मेदिनीनगर भेजा गया है.