मेदिनीनगर : मिट्टी से बने बर्तन की बिक्री पर टैक्स नहीं लगेगा. इस संबंध में नगर निगम मेदिनीनगर की मेयर अरुणा शंकर ने निगम के नगर आयुक्त को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि दीपावली के अवसर पर बाजार में बेचने के लिए मिट्टी के बने बर्तन जो आयेंगे, उस पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लिया जायेगा.
इसकी जानकारी बाजार क्षेत्र के सैरात संवेदक को देने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि मिट्टी से बने बर्तन का उपयोग अधिक से अधिक लोग करें. इसे बढ़ावा देने की जरूरत है. जब मिट्टी के बने बर्तन की बिक्री पर टैक्स नहीं लगेगा, तो निश्चित रूप से उसकी कीमत भी कम होगी. इस कारण लोग इसकी खरीदारी करेंगे.मेयर ने कहा कि पर्यावरण एवं स्वास्थ के दृष्टिकोण से मिट्टी से बना बर्तन काफी लाभदायक होता है.
धार्मिक दृष्टिकोण से यह पवित्र माना जाता है. उन्होंने लोगों से दीपावली में चाइनिज दीपक की जगह मिट्टी से बने दीये का उपयोग करने की अपील की.मिट्टी से बने बर्तन बेचने वाले लोगों से टैक्स लेने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.