सतबरवा : पलामू किला मेला स्थल के समीप औरंगा नदी के तट पर चेरो शासक मेदनीराय व समाज के पूर्वजों को पिंडदान का कार्यक्रम 24 सितंबर को किया जायेगा. आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम के लिए राजा मेदिनीराय के आदमकद प्रतिमा जो मेला परिसर में है, जिसका साफ -सफाई और रंगरोगन किया जा रहा है.
चेरो राज्यवंश द्वारा बनाये गये नीलकंठ महादेव मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कार्यक्रम स्थल पर टेंट ,शामियाना ,कुर्सी के साथ खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है. तर्पण (पिंडदान) के कार्यक्रम मे शामिल होने वाले लोगों के लिए आने जाने की विशेष व्यवस्था की जा रही है. मेदिनी युवा मंच के प्रमंडलीय अध्यक्ष सह भाजपा नेता अवधेश सिंह चेरो ने बताया कि तर्पण कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़ व बिहार से हजारों लोग शामिल होंगे.