हरिहरगंज :थाना क्षेत्र के कौवाखोह स्थित एनएच 98 पर बुधवार की सुबह मालवाहक ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी. उसकी शिनाख्त हरिहरगंज के बिजवार गांव निवासी 60 वर्षीय मुनेश्वर भुईयां के रूप में हुई. मनेश्वर कौवाखोह में एक रिश्तेदार से मिलने आया था. सड़क पार करने के क्रम में छत्तरपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक एमएच 12 क्यूजी 9346 ने टक्कर मार दी. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर कौवाखोह के समीप एनएच 98 को जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सूचना के बाद बीडीओ हरिशंकर बारीक पुनि सह थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह, एसआइ इंद्रदेव राम, एएसआइ संजय कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, मुस्तफा हुसैन दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाया और मुआवजे को लेकर आश्वासन दिया. इसके बाद करीब तीन घंटे बाद जाम हटाया गया.
वहीं मृतक के परिजनों को बीडीओ, थाना प्रभारी सहित भाजपा नेता सत्येंद्र मेहता, जितेंद्र पासवान, अनिल पासवान आदि ने आर्थिक मदद की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर भेज दिया, जबकि पुलिस ने ट्रक चालक व ट्रक को कब्जे में ले लिया.