मेदिनीनगर : नीलांबर – पीतांबर विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई जीएलए कॉलेज के दो प्राध्यापक आपस में भिड़ गये. यह घटना बुधवार की है. अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ विमल कुमार सिंह व डॉ राघवेंद्र सिंह के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी. मामला धक्का मुक्की व गाली गलौज से गुजरते हुए मारपीट तक पहुंच गया.
जीएलए कॉलेज में दो प्राध्यापक भिड़े, एक घायल
मेदिनीनगर : नीलांबर – पीतांबर विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई जीएलए कॉलेज के दो प्राध्यापक आपस में भिड़ गये. यह घटना बुधवार की है. अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ विमल कुमार सिंह व डॉ राघवेंद्र सिंह के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी. मामला धक्का मुक्की व गाली गलौज से गुजरते हुए मारपीट तक […]
यह घटना दोपहर करीब एक बजे की है. उस समय कॉलेज में शैक्षणिक कार्य हो रहा था. बताया जाता है कि धक्का मुक्की के दौरान डॉ राघवेंद्र सिंह ने पेपरवेट से डॉ विमल सिंह के सिर पर वार कर दिया. इस घटना में डॉ विमल सिंह के सिर में चोट आयी है. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ आइजे खलको ने बताया कि कॉलेज के दो शिक्षकों के बीच मारपीट नहीं बल्कि धक्का मुक्की हुई है. आपस में नोकझोंक के दौरान विवाद बढ़ा था जिसे सुलझा दिया गया है. कॉलेज के शिक्षकों के बीच हुई मारपीट की घटना की कई लोगों ने निंदा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement