28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैदल चलने लायक भी नहीं रही सड़क

इटखोरी : कटकमसांडी पथ जजर्र हो गया है. पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. एक कदम पैदल चलने लायक नहीं है. मरम्मत के अभाव में पक्की सड़क का नामोनिशान मिटता जा रहा है. सड़क के बदतर स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इटखोरी से कटकमसांडी की दूरी 35 किमी […]

इटखोरी : कटकमसांडी पथ जजर्र हो गया है. पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. एक कदम पैदल चलने लायक नहीं है. मरम्मत के अभाव में पक्की सड़क का नामोनिशान मिटता जा रहा है. सड़क के बदतर स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इटखोरी से कटकमसांडी की दूरी 35 किमी है. इसे तय करने में ढ़ाई घंटा लगता है. कई साल से मरम्मत नहीं करायी गयी है.

उक्त सड़क ग्रामीण कार्य विभाग (आरइओ) के अधीन है. इसकी मरम्मत का दायित्व आरइओ विभाग को है. सड़क के गड्ढों में पानी जमने से वाहन चालकों को सड़क का पता नहीं चलता है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. यह सड़क इटखोरी को तीन प्रखंडों कटकमसांडी, पत्थलगड्डा व गिद्धौर से जोड़ती है. इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड के नागरिक विधायक जयप्रकाश भोक्ता से मुलाकात करने उनके पैतृक गांव बायतिलैया इसी मार्ग से जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें